महाराष्ट्र

सालभर में 17 लाख मतदाता बढ़े

गोंदिया, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में महिला मतदाता अधिक

* मार्च महीने में होगा मनपा प्रभाग का आरक्षण ड्रॉ
मुंबई/दि.11– राज्य में हाल ही में हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में करीबन 17 लाख नये मतदाता समाविष्ट होने के साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या ने 9 करोड़ का चरण पार किया है. आश्चर्य की बात यह है कि मुंबई में पुरुष व महिला मतदाताओं में तफावत बढ़ने के साथ ही विदर्भ व कोकण के तीन जिलों में मात्र महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों मतदाताओं से अधिक है.
नवंबर 2021 में शुरु हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2022 को पूरा हुआ. इस फेरी में निधन व बोगस मतदाताओं के कारण करीबन 63 हजार मतदाता कम हुए हैं. विगत पुनरीक्षण कार्यक्रम में राज्य में 8 करोड़ 96 लाख मतदाता थे. अब वह आकड़ा 9 करोड़ 10 लाख पर पहुंचा है. इसमें 4 करोड़ 80 लाख पुरुष मतदाता होने के साथ ही 4 करोड़ 40 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं 3 हजार 520 तृतीयपंथी मतदाता हैं.
मुंबई में 99 लाख 60 हजार मतदाता हैं. इनमें इस बार 1 लाख 70 हजार मतदाता संख्या बढ़ी है. मुंबई में 54 लाख पुरुष मतदाता होकर 45 लाख महिला मतदाता हैं. मुंबई में पुरुष व महिला मतदाताओं में बड़ी तफावत है. 1 हजार पुरुष के पीछे 830 महिला मतदाता है. ऐसा रहने पर भी राज्य के तीन जिलों में मात्र महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा है. गोंदिया में 5 लाख 40 हजार महिला मतदाता हैं. कोकण के रत्नागिरी में 6 लाख 40 हजार पुरुष मतदाता होने के साथ ही 6 लाख 90 हजार महिला मतदाता है. सिंधुदुर्ग में 3 लाख 35 हजार पुरुष मतदाता व 3 लाख 37 हजार महिला मतदाता है. गत वर्ष राज्य में 100 पुरुष व 913 महिला मतदाता थे. इस बार 1 हजार पुरुष व 914 महिला मतदाता हुए हैं.
* ओबीसी आरक्षण के कारण प्रभाग रचना का प्रारुप लेखाजोखा
-स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव की पार्श्वभूमि पर प्रभाग रचना का प्रारुप लेखाजोखा और आरक्षण अटकने से इस समय सिर्फ प्रभाग रचना का प्रारुप लेखाजोखा बनाया गया है.
– दो मार्च के बाद प्रभाग रचना का प्रारुप लेखाजोखा अंतिम होगा. पश्चात आरक्षण का ड्रॉ होगा. यह जानकारी चुनाव आयोग के सूत्रों ने दी. तब तक ओबीसी आरक्षण का विषय हल करने का अंदाज है.

Related Articles

Back to top button