अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे फार्मसी कॉलेज के 17 विद्यार्थियों का ट्रेनी सायंटीस्ट के तौर पर चयन

अमरावती /दि.18– स्थानीय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी में विगत दिनों कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल हैद्राबाद की विमता लैब्स प्रा. लि. नामक फार्मसी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने भी हिस्सा लिया था और इस कंपनी ने पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी में बी-फार्म के 17 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी सायंटीस्ट के तौर पर किया गया. इस अवसर पर विमता लैब्स हैद्राबाद की ओर से व्यवस्थापक सूर्या वामसी वासी रेड्डी व अन्य तकनीकी एक्सपर्ट ने मार्गदर्शन किया. साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दिप्ती रुईकर ने भी औषध निर्माण क्षेत्र के अवसरों व चुनौतियों के बारे में फार्मसी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि, पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी द्वारा अपने विद्यार्थियों हेतु प्रति वर्ष ही इस तरह के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन करते हुए नामांकित बहुराष्ट्रीय कंपनियों को महाविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है. जिसका महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बडे पैमाने पर लाभ होता है. इस वर्ष कैम्पस ड्राईव का नियोजन प्रा. डॉ. प्रसाद देशमुख द्वारा किया गया था. जिसके आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहायक प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहयोग मिला.

Back to top button