महाराष्ट्र

प्रदेश में इंजीनियरिंग की 17 हजार सीटें खाली

1.61 लाख सीटों पर दो दौर के बाद हुए 61 हजार दाखिले

मुंबई/दि.7– इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए तीसरे दौर में आवेदन करने वाले 1 लाख 44 हजार 238 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई है. सीटें आवंटित होने के बावजूद अभी भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 17 हजार 505 सीटें खाली है. बता दें कि, राज्य में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी (बी.टेक) के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए कुल 1 लाख 61 हजार 743 सीटें उपलब्ध है. दाखिले के दो दौर पूरे हो चुके है. इंजीनियरिंग के दाखिले शुरु होने के बाद कुल 1 लाख 92 हजार 398 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पहले राउंड में 1 लाख 26 हजार 458 विद्यार्थियों को सीटें एलॉट हुई थी. लेकिन 28 हजार 709 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया था. दूसरे दौर में भी आवेदन करनेवाले 1 लाख 65 हजार 264 विद्यार्थियों में से 1 लाख 42 हजार 544 को सीटें आवंटित हुई, जिनमें से 32 हजार 332 ने दाखिले लिए. अब तक राज्य के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में 61 हजार 41 विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके है, जबकि शुक्रवार से तीसरे दौर में जिन विद्यार्थियों को सीटें आवंटित हुई है उन्हें 9 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी है.

* दाखिले में नियमों के उल्लंघन पर चेतावनी
संस्थानों के कोटा सीटों पर प्रवेश में धांधली की शिकायत के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग में चेतावनी जारी की है कि, अगर दाखिले में किसी तरह की गडबडी पाई गई तो दाखिला रद्द कर दिया जाएगा. तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विनोद मोहितकर ने परिपत्र जारी कर इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिए है कि, दाखिले को लेकर जो नियम बनाए गए है उन पर कडाई से अमल किया जाए.

Related Articles

Back to top button