महाराष्ट्र

10 लाख की फिरौती के लिए 17 वर्ष के बालक की हत्या

आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बोदा खेत परिसर की घटना

गोंदिया/दि.24  – 10 लाख रुपए की फिरौती पाने के लिए 17 साल के बालक का गला काटकर हत्या किये जाने की दिलदहला देने वाली घटना आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बोदा खेत परिसर में कल बुधवार की दोपहर 3 बजे उजागर हुई. चेतन नरेश खोब्रागडे यह हमले में मरने वाले बालक का नाम है. चेतन को पहले किडनैप किया था. इसके बाद उसकी लाश घास के डेर में छिपा दी थी. पुलिस के श्वान पथक ने लाश खोजने में सहायता की. फिरौती मांगने वाले मध्यप्रदेश के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुर्गाप्रसाद सुखचंद हरिणखेडे यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की सुबह 11 बजे चेतन खोब्रागडे उसकी मौसी के घर रिसामा जाने के लिए निकला था. परंतु रात होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. परिवार के सदस्यों ने सभी ओर उसकी खोज कर उसकी पूछताछ की. परंतु कही पता नहीं चला. बेटा घर नहीं लोैटा इसके कारण पिता ने रात को आमगांव पुलिस थाने में बेटा लापता होने की शिकायत दी. रात को ही चेतन का अपहरण किया, इसके लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांग गई थी. फिरौती के लिए जो फोन आया वह फोन नंबर किसका है, यह जांच करने पर वह नंबर मध्यप्रदेश के नवेगांव खैरलांजी निवासी दुर्गाप्रसाद सुखचंद हरिणखेडे का होने की बात पता चली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने डाग स्क्वाड की सहायता ली. बोदा स्थित खेत में लगे धान के घास के ढेर के नीचे बालक की लाश छिपा रखी थी. उसकी चप्पल घास के ढेर के बाहर दिखाई दी. उस चप्पल के पास जाकर डाग रुका. पुलिस ने घास के उस ढेर में खोज की तब चेतन की लाश दिखाई दी. चेतन आईटीआई में पढ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button