महाराष्ट्र

पढाई के लिए मोबाइल न मिलने से १७ वर्षीय छात्रा की आत्महत्या

नांदेड जिले के नायगांव शहर की घटना

नांदेड/प्रतिनिधि दि.१८ – ऑनलाइन पढाई के लिए मोबाइल की मांग पर वह न मिलने से ११ वीं में पढने वाली बुध्दशीला प्रकाश पोटफोडे (१७)नामक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. १७ जून की सुबह १० से शाम ५.३० बजे के दौरान नायगांव शहर के फुले नगर में यह घटना हुई.
नायगांव शहर के फुले नगर के निवासी प्रकाश पोटफोडे यह पति पत्नी मोल मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करते है. उन्हें दो बेटे और एक बेटी है. दोनों लडके भी मजदूरी कर पढाई कर उनकी बहन बुध्दशीला यह ११ वीं में पढती थी. उसे १० वीं में ७५ प्रतिशत अंक मिले थे. १२ वीं में पढाई में पीछे न रहे इस कारण उसने ऑनलाईन पढाई के लिए मोबाइल मांगा था. किंतु परिजनों ने उसे कुछ दिनों में मोबाइल देने का आश्वासन दिया था. किंतु १६ तारीख को उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Back to top button