मुंबई/दि.4 – राज्य पुलिस बल में कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग नियंत्रण में आ गई है. बीते जुलाई महिने में 4 पुलिस कर्मियों की मौत हुई हैं, वहीं एक्टीव मरीजों संख्या भी तेजी से कम हो रही है. हाल की घडी में पुलिस दल में केवल 328 मरीज एक्टीव हैं. इनमें 56 अधिकारी व 272 कर्मचारियों का सामवेश हैं. बीते तीन माह की तुलना में पुलिस दल में मृत्यु व एक्टीव मरीजों का प्रमाण अत्यल्प है.
बता दे कि कोरोना ने जून माह में 14 पुलिस कर्मियों को अपने आगोश में ले लिया था. वहीं 505 पुलिस कर्मी संक्रमित थे. अप्रैल और मई माह में क्रमश: 64 व 56 पुलिस कर्मियों की मोैत हुई थी. बीते 1 जनवरी से 7 महिने की अवधि में 171 पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत हुई हैं. बीते वर्ष मार्च से कोरोना का प्रकोप शुरु है. इनमें मुंबई सहित राज्यभर में 489 पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई थी. इनमें 44 अधिकारी और 445 कर्मियों का समावेश है. मार्च से 31 दिसंबर तक 332 पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई हैं. वहीं 1 जनवरी से 2 अगस्त तक 165 पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई हैं.
जुलाई माह में 553 संक्रमित
जुलाई में कोरोना से केवल 553 संक्रमित हुए हैं. इनमें से 328 एक्टीव मरीज हैं. जिनमें 56 अधिकारी व 272 पुलिस कर्मियों का समावेश है. बीते माह 777 पुलिस कर्मियों को संक्रमण हुआ था. वहीं अगस्त तक कुल 45 हजार 316 कर्मियों को संक्रमण हुआ है. इनमें 5 हजार 505 अधिकारी व 39 हजार 811 पुलिस कर्मियों का समावेश हैं.