
मुंबई/दि.12 – कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव रोकने के लिए विविध उपाय योजना के लिए राज्य के विभागीय आयुक्तों को 176 करोड 29 लाख 5 हजार रुपए की निधी का वितरण किया गया है ऐसी जानकारी राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी. राज्य के मदद व पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कोविड-19 के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए विभागीय आयुक्त कोकण, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती व नागपुर को निधी का वितरण किया गया है.
राज्य कार्यकारी समिति द्बारा दी गई मान्यता के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन निधि में से 176 करोड 29 लाख 5 हजार रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई है. जिसमें विभागीय आयुक्त कोकण को 1613.84 लाख रुपए विभागीय आयुक्त पुणे को 2810.79 लाख रुपए विभागीय आयुक्त नासिक को 4199.31 लाख रुपए, विभागीय आयुक्त औरंगाबाद को 6154.93 लाख रुपए, विभागीय आयुक्त अमरावती को 2091.10 लाख रुपए व नागपुर विभागीय आयुक्त को 759.08 लाख रुपए की निधि वितरीत की गई.