अमरावती/दि. 25– अमरावती-बडनेरा मार्ग पर तीन लोगों को स्थानीय क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने पकडकर उनके पास से 18 किलो गांजा जब्त किया है. मंगलवार की शाम यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक सुफियान नगर निवासी सैयद मेहबूब सैयद रहमान (62), हाजरा नगर निवासी अब्दुल नाजीम अब्दुल कय्युम (47) और राजूरा निवासी राजू मुंजाले (62) नामक आरोपियों के पास से यह गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 3 लाख 66 हजार 880 रुपए बताई जाती है. बडनेरा रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा से गांजे की खेत नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में जाती रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच यूनिट-1 को मिली थी. इस आधार पर पुलिस के दल ने संदेहास्पद ऑटो रिक्शा रोका और उसमें से 18 किलो 28 ग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, योगेश इंगले, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, विकास गुडधे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, सैयद नजीमोद्दीन और किशोर खेंगरे के दल ने की.