मुंंबई/दि.2 – पैसे लेकर पुलिसवालों का तबादला किये जाने के आरोप तथा राज्य खुफिया विभाग की तत्कालीन आयुक्त रश्मी शुक्ला द्वारा राज्य सरकार को पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर अब केंद्रीय अन्वेषण विभाग यानी सीबीआई द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है और पता चला है कि, करीब 18 पुलिस अधिकारी इस समय सीबीआई के रडार पर है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई द्वारा महादेव इंगले नामक व्यक्ति के उस्मानाबाद जिलांतर्गत कलंब तहसील स्थित निवास पर जाकर जांच-पडताल की गई. उस्मानाबाद निवासी महादेव इंगले विगत अनेक वर्षों से मुंबई में रहता है और रश्मी शुक्ला की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसवालों के तबादला रैकेट में शामिल चार दलालों में से एक प्रमुख दलाल है. उसने कई आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ नजदिकी साध रखी थी तथा पुलिस अधिकारियों के तबादले के लिए वह 50 हजार रूपये का अग्रीम भुगतान लेने के साथ ही काम हो जाने की ऐवज में 35 से 40 लाख रूपये लिया करता था. खुफिया विभाग की तत्कालीन आयुक्त रश्मी शुक्ला ने 20 अगस्त 2020 को अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. जिसे 25 अगस्त को तत्कालीन पुलिस महासंचालक सुबोधकुमार जयस्वाल के सामने रखा गया था और 26 अगस्त को यह रिपोर्ट तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख को सौंपी गई थी. इस रिपोर्ट में 6 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 29 अधिकारियों के नाम शामिल थे. जिनमें से 18 अधिकारियों के तबादले महादेव इंगले द्वारा किये जाने का दावा इस रिपोर्ट में किया गया था. ऐसे में अब सीबीआई द्वारा उन 18 पुलिस अधिकारियों की जांच किये जाने की पूरी संभावना है.