नासिक के कलवण में पीएम किसान योजना के 181 बांग्लादेशी लाभार्थी!
सोमय्या के दावे के बाद बडी कार्रवाई

नासिक/दि.31-गत कुछ दिनों ने महाराष्ट्र सहित पूरे राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा चर्चा में आया है. अब तक राज्य के अनेक जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठी पाए गए है. इतनाही नहीं तो यह घुसपैठी फर्जी दस्तावेज की मदद से सीधे सरकारी योजना का लाभ उठाने के मामले भी सामने आए है. नासिक जिले के कलवण तहसील में प्रधानमंत्री किसान योजना में बांग्लादेशी नागरिक लाभ लेने का दावा भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने कुछ दिन पूर्व किया था. इस योजना में भादवण गांव के 181 बांग्लादेशी लाभार्थी होने का आरोप सोमय्या ने किया था. इस प्रकरण में अब बडी कार्रवाई की गई है. किरीट सोमय्या ने कुछ दिन पूर्व कलवण कृषि कार्यालय और पुलिस थाना को भेंट दी थी. उस दौरान उन्होंने मौजे भादवण में 181 बोगस लाभार्थी निदर्शन में आए. वे सभी मुस्लिम समुदाय के होकर भादवण गांव में अब तक एकभी मुस्लिम परिवार अस्तित्व में नहीं था. तथा सूची के 181 लाभार्थियों का भादवण गांव से कोई संबंध नहीं. भाजपा नेता सोमय्या द्वारा जायजा लेने के बाद तहसीलदार और कृषि अधिकारियों की बैठक हुई. जिसके बाद इस कार्रवाई को गति मिली. आखिरकार 181 बोगस लाभार्थियों पर मामला दर्जा किया गया. यह बोगस लाभार्थी पश्चिम बंगाल और बांग्लादेशी सीमा क्षेत्र के होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.