महाराष्ट्र

२४ घंटे के दौरान राज्य में मिले १८१०५ नये मरीज

मुंबई/दि.४ – राज्य में विगत एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. गुरूवार को एक दिन के दौरान १८ हजार १०५ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर ८ लाख ४३ हजार ८४४ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक २५ हजार ५६८ संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वहीं अब तक ६ लाख १२ हजार ४८४ संक्रमित मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है और इस समय राज्य में २ लाख ४२८ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना से ठीक होनेवाले मरीजों का प्रमाण ७२.५८ प्रतिशत है. वहीं अब तक कुल संक्रमितों में से ३.३ प्रतिशत मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल ४३ लाख ७२ हजार ६९७ लोगोें के सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से केवल १९.२९ प्रतिशत सैम्पलों की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आयी है. जानकारी के मुताबिक राज्य में १४ लाख २७ हजार ३१६ लोग होम कोरोंटाईन तथा ३६ हजार ७४५ लोग संस्थात्मक कोरोंटाईन में रखे गये है.

Related Articles

Back to top button