पुणे/दि.16- प्रदेश के व्यवसायिक महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विविध प्रवर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि कॉलेजस को गत 2 वर्षो से नहीं मिली है. जिसके कारण कॉलेजस का प्रबंधन प्रभावित हो रहा है. यह रकम 1867 करोड रुपए तक जा पहुंंची है इसलिए असो. ऑफ द मेजमेंट ऑफ अनएडेड इंस्टिट्यूट संगठन के अध्यक्ष प्रा. रामदास झोल ने न्यायाल का व्दार खटखटाने की जानकारी दी.
* 5.5 लाख विद्यार्थियों के पैसे
उन्होंने विविध प्रवर्ग के विद्यार्थियों की कुल संख्या और सरकार पर बकाया राशि का ब्यौरा भी दिया. लगभग 5.5 लाख विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के 1867 करोड रुपए बकाया है. जिसमें आर्थिक रुप से पिछडे अर्थात ईबीसी वर्ग के 48 हजार विद्यार्थियों के 82 करोड, अनुसूचित जाति के 1 लाख 15 हजार विद्यार्थियों के 130 करोड, अनुसूचित जनजाति के लगभग 3 लाख विद्यार्थियों के 545 करोड, ओबीसी, एसबीसी के 4 लाख विद्यार्थियों के 1112 करोड बकाया होने की जानकारी भी प्रा. झोल ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना व तकनीक विभाग की कुछ दिक्कतों के कारण विद्यार्थी और कॉलेजस दाखिले से ही वंचित रह गए है. उन्होंने सरकार को तीन दिनों की मोहलत दी है. अन्यथा उच्च न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है.