अकोलामहाराष्ट्र

19 घरेलु गैस सिलेंडर, 2 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त

अकोला सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

* एक युवक को किया गया गिरफ्तार

अकोला/ दि. 17- सीपी स्क्वाड की टीम ने जुने शहर हमजा प्लॉट कडबा कटर के नजदीक के गोदाम में छापामार कार्रवाई कर 19 घरेलु गैस सिलेंडर, दो गैस रिफिलिंग मशीन जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार जुने शहर के हमजा प्लॉट कडबा कटर के पास स्थित गोदाम से बगैर अनुमति के घरेलु गैस सिलेंडर की गैस ऑटो रिक्षा वाहनों में भरे जाते है. इसके लिए गोदाम में बडे पैमाने पर घरेलु गैस सिलेंडर का स्टॉक रखा हुआ है. वहीं यहां पर ज्यादा दरों से घरेलु गैस की बिक्री कर कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद सीपी स्क्वाड की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए जेतवन नगर में रहने वाले रुस्तम शितले को हिरासत में लिया. इसके बाद गोदाम से 19 भरे हुए गैस सिलेंडर, 2 गैस रिफिलिंग मशीने, 1 गैस वजन नापने का यंत्र व अन्य सामग्री सहित 1 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ भारतीय जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत जुने शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में सीपी स्क्वाड के पुलिस निरीक्षक विलास पाटील, पुलिस हवालदार तुरकर, मलिये, ऐजाज अहेमद ने की.

Related Articles

Back to top button