अकोलामहाराष्ट्र

ऑनलाईन जालसाजी हुए नागरिको को वापस दिलवाए 19 लाख रुपए

अकोला साईबर पुलिस की कार्रवाई

अकोला/दि.27 – विविध तरह की ऑनलाईन जालसाजी के कुल 18 लाख 98 हजार रुपए साईबर पुलिस ने प्राप्त कर संबंधित नागरिकों को लौटाई है. साथ ही साईबर पुलिस ने आरोपियों द्वारा निकाले गए ऑनलाईन 33 लाख 72 हजार रुपए होल्ड करने में सफलता प्राप्त की है.फर्जी अकाऊंट पर शेअर मार्केट में अधिक मुनाफा मिलनेबाबत के विज्ञापन, वीडियो दिखाकर नागरिकों को प्रलोभन दिया जाता है. ऐसे विज्ञापनों का शिकार होकर अनेको के साथ जालसाजी की जा रही है. साथ ही टेलिग्राम पर पार्ट टाईम जॉब, टिकट बुक करना, आसान मनी, बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, केवाईसी अपडेट, बिजली बिल की बात कर जालसाजी की जाती है. 1 जनवरी से अब तक साईबर पुलिस ने विविध ऑनलाईन जालसाजी के कुल 18 लाख 98 हजार 525 रुपए प्राप्त कर नागरिकों को लौटाए है. यह कार्रवाई एसपी बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में निरीक्षक शंकर शेलके व साईबर पुलिस ने की है.

Related Articles

Back to top button