19 वर्षीय युवक लापता

मंगरुलपीर /दि.16– मंगरुलपीर के चेहलपुरा में रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक घर से बाहर निकलने के बाद वापिस न लौटने के कारण पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज की है.
रहीम खान मुश्ताक खान (19) नामक युवक 2 मई को सुबह 11 बजे के दौरान दरगाह चौक मंगरुलपीर में जाकर आने की बात कहकर घर से बाहर निकला था. लेकिन तब से घर नहीं लौटा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.