महाराष्ट्र

निर्दलियों के लिए 190 चुनावी चिन्ह

निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची

मुंबई/दि.18– महाराष्ट्र की 15 वीं विधानसभा का चुनाव करने हेतु आगामी 20 नवंबर को होने जा रहा चुनाव लडने के इच्छुक रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा 190 अधिकृत चुनाव चिन्हों की सूची उपलब्ध कराई गई है.
बता दें कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, नैशनल पीपल्स पार्टी, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऐसे 6 राष्ट्रीय दल है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना उबाठा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार), राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को प्रादेशिक दलों के तौर पर मान्यता प्राप्त है. ऐसे राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग द्वारा पहले से आरक्षित रखे जाते है. वहीं अन्य छोटे दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव चिन्हों की सूची को तैयार रखा जाता है. जिसके तहत इस बार निर्वाचन आयोग ने छोटे दलों व निर्दलियों के लिए 190 चुनाव चिन्हों की सूची बनाई है.
उल्लेखनीय है कि, इन्हीं चुनाव चिन्हों के जरिए प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाई जाती है और प्रत्येक चुनाव में चुनाव चिन्हों का भी काफी अधिक महत्व होता है. नामांकन प्रक्रिया के समय ही छोटे दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने 3 पसंदीदा चुनाव चिन्ह का पर्याय भी उल्लेखित करना होता है. जिसके बाद नामांकनों की पडताल और नाम वापसी का समय समाप्त होने पश्चात चुनावी मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित करने के साथ ही सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जाते है. जिसके तहत राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के प्रत्याशियों को तो उनके लिए आरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित होते है. वहीं छोटे दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों को उनके द्वारा उल्लेखित चुनाव चिन्हों में से कोई एक अथवा निर्वाचन विभाग के पास उपलब्ध रहने वाला चुनावी चिन्ह आवंटित किया जाता है.
* यह चुनावी चिन्ह है उपलब्ध
एयर कंडिशनर, दूरबीन, कैन, बिस्कीट, अलमारी, सेल, नारियल का पेड, कैमरा, नारियल, ड्रील मशीन, हेलीकॉफ्टर, मूंगफल्ली, गिफ्ट बॉक्स, चारपाई (खाट), सेफ्टी पीन, भालाफेक, लिफाफा, चिमटा, जहाज, झुला, टूथब्रश, टूथपेस्ट, कटहल (फणस), आईस्क्रीम, पैकेट, ट्रक, चाभी, चप्पल, बैटरी टॉर्च, इंधन सिगडी, लाठी, कैची, पाना, हरी मिर्च, पेनड्राइव, ऑटो, सीटी, पतंग, छाता, सीढी, चश्मा, कप-बशी, कुकर, सीसीटीवी कैमरा व कोट आदि चुनाव चिन्हों की सूची निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई है.

Back to top button