अमरावती में महावितरण के मूल्यवृद्धि प्रस्ताव के विरोध में 194 लोगों की आपत्ति
नियोजन भवन में संपन्न हुई विद्युत नियामक आयोग की ई-सुनवाई

अमरावती /दि.4- ग्राहकों को नियमित बिजली आपूर्ति करने में विफल साबित हुई महावितरण ने फिर से एक बार विद्युत मूल्य वृद्धि करने के लिए एमईआरसी को प्रस्ताव भेजा है. लेकिन यह प्रस्ताव अन्यायकारक रहने की बात करते हुए अनेकों ने आपत्ति दर्ज की है. इसमें महावितरण ने एमईआरसी के पास की याचिका में टाइम ऑफ डे मीटर चार्जेस टीओडी, फिक्स चार्जेस में बढोत्तरी करने का प्रस्ताव रखा है. इसे विद्युत नियामक आयोग की ई-सुनवाई में सोलर कंपनी के प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज की है.
कुल राजस्व की आवश्यकता और प्रस्तावित विद्युत मूल्य को निश्चित करने के लिए महावितरण कंपनी द्वारा दाखिल की गई वार्षिक विद्युत मूल्य याचिका पर महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग की तरफ से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर की नियोजन भवन में ई-सुनवाई हुई. इस अवसर पर करीबन 194 ग्राहकों ने इस ई-सुनवाई के लिए आवेदन किया था. जबकि कुछ ग्राहकों ने समय पर इस ई-सुनवाई में अपनी आपत्ति दर्ज की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. सुनिल देशमुख ने भी इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज की है. महावितरण के प्रस्ताव में अनेक अन्यायकारक प्रावधान रहने का आरोप उन्होंने किया है. इसमें घरेलू ग्राहकों के लिए की गई सुविधा की घोषणा बेतूकी रहने की बात उन्होंने कही है. 1 से 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को टाइम ऑफ डे योजना का लाभ लेने के लिए स्मार्ट मीटर बैठाना अनिवार्य करने की बात भी उन्होंने इस अवसर पर रखी. लघु व उच्चदाब उद्योग के लिए डिमांड चार्जेस, विलिंग चार्जेस, विद्युत आकार और टीओडी चार्जेस में भारी बढोत्तरी प्रस्तावित है, जो अन्यायकारक है.
* सोलर ग्राहकों को भी झटका देने का प्रयास
महावितरण ने एमईआरसी के पास की याचिका में टाइम ऑफ डे मीटर चार्जेस टीओडी, फिक्स चार्जेस में बढोत्तरी करने की बात दर्ज की है. इस कारण सोलर ग्राहकों को इस चार्जेस से झटका देने का प्रयास महावितरण कंपनी कर रही है और सोलर प्लाँट बैठाने वाले ग्राहकों के साथ आर्थिक धोखाधडी करने वाला नियम लाने की गतिविधियां शुरु करने की आपत्ति कुछ ग्राहकों ने दर्ज की है.
* 8 घंटे ही होगा लाभ
महावितरण की यह मूल्य वृद्धि अन्यायकारक है. फिलहाल सोलर ग्राहकों को बिजली का 20 घंटे तक लाभ लेते आ सकता है. नये प्रस्ताव के मुताबिक मूल्य वृद्धि लागू करने का यह लाभ केवल 8 घंटे लिया जा सकेगा. इस कारण सोलर ग्राहकों ने इस मूल्य वृद्धि पर आपत्ति दर्ज की है. साथ ही सोलर ग्राहकों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक फायदा होने वाला है. पश्चात उन्हें भी नुकसान सहन करना पडेगा, ऐसा भय भी इस अवसर पर व्यक्त किया गया.