कक्षा 10 वीं का परिणाम 10 जून तक
12 वीं के नतीजे मई के अंतिम अथवा जून के पहले सप्ताह में
पुणे/दि.3 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा ली गई कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे तय समय पर घोषित किए जाने की संभावना जताई गई है. जिसके तहत कई माह के अंतिम अथवा जून माह के पहले सप्ताह में कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित होंगे. वहीं 10 जून से पहले कक्ष 10 वीं के नतीजे घोषित किए जाने के संकेत मिल रहे है. यदि ऐसा होता है, तो कोविड के चलते प्रभावित रहने वाले शैक्षणिक सत्र का काम इस बार पूर्ववत करने का अवसर सरकार के पास उपलब्ध है.
राज्य शिक्षा मंडल ने विगत फरवरी व मार्च माह के दौरान कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा तय समय सारणीनुसार ली है. लेकिन अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर राज्य के कनिष्ठ महाविद्यालयों के शिक्षकों ने कक्षा 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांचने की भूमिका अपनाई थी. यह हडताल करीब 8 दिनों तक चलती रही. जिसके चलते कक्षा 12 वीं की नतीजे समय पर घोषित होंगे, अथवा नहीं, इसे लेकर संदेह जताया जा रहा था. वहीं पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों द्बारा शुरु की गई हडताल की वजह से भी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम प्रभावित हुआ था और 12 वीं के साथ-साथ 10 वीं के नतीजे समय पर घोषित होने को लेकर संदेह जताया जा रहा था. लेकिन दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम तय समय पर घोषित किए जाने की जानकारी राज्य शिक्षा मंडल द्बारा दी गई है. जिसके तहत बताया गया है कि, कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम मई माह के अंतिम अथवा जून माह के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा. वहीं इसके 8-10 के दिन के भीतर कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होगा. दोनों परीक्षा के परिणाम समय पर घोषित करने के लिए राज्य शिक्षा मंडल द्बारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है और इस कार्य में सभी शिक्षकों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग भी मिल रहा है. ऐसा राज्य शिक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी द्बारा बताया गया है.
* शैक्षणिक वर्ष का क्या होगा
कोविड काल बीत जाने के बावजूद उच्च शिक्षा विशेष तौर पर पदवि पाठ्यक्रम का शैक्षणिक वर्ष गडबडा हुआ है. साथ ही कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया दिपावली तक शुरु रहती है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होता है. चूंकि इस वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम तय समय पर घोषित होने जा रहे है. जिसके चलते कक्षा 11 वीं व पदवी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण करते हुए शैक्षणिक वर्ष को सुचारु करने हेतु सरकार द्बारा आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग अभिभावकों व शिक्षकों द्बारा की जा रही है.