हिंदुत्व रक्षक और फायटर नेता हैं राज ठाकरे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने की ‘मन से’ प्रशंसा
मुंबई/दि.30- भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज मुंबई में ‘शिवतीर्थ’ पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, राज ठाकरे एक फाईटर नेता और हिंदुत्व रक्षक व्यक्ति है और काफी पहले से हिंदुत्व की भूमिका पर चल रहे है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राज ठाकरे से उनके काफी पुराने पारिवारिक संबंध है और इन्हीं संबंधों के चलते आज उन्होंने राज ठाकरे से उनके निवासस्थान पर जाकर भेंट की. जिसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनोें से मनसे और भाजपा के बीच काफी नजदिकी बढ रही है. गत रोज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी. इसके साथ ही कल सुबह राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास पर जाकर भेंट की थी. वही अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आज राज ठाकरे के निवासस्थान पर पहुंचे. ऐसे में इन मुलाकातों के अब राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे है और माना जा रहा है कि, संभवत: भाजपा और मनसे द्वारा मुंबई मनपा का अगला चुनाव साथ मिलकर लडा जा सकता है, ताकि मुंबई मनपा को शिवसेना के कब्जे से मुक्त किया जा सके. वही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कहना रहा कि, उनकी राज ठाकरे से मुलाकात पारिवारिक कारणों के चलते हुई है. जिसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी अन्य दल के साथ युती करने के बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा.