पातुर/दि.24-विधानसभा चुनाव के तहत सावरखेड में स्थिर सर्वेक्षण टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. जांच दौरान टीम ने 23 अक्टूबर को एक वाहन से 2 लाख 49 हजार 600 रुपए की कैश जब्त की. जिलाधिकारी अजित कुंभार के आदेश के तहत पातुर-मालेगांव मार्ग के सावरखेड जांच नाका पर स्थिर सर्वेक्षण टीम ने वाहन एम एच 37 टी 1802 इस नंबर के वाहन की जांच की. इस दौरान इस वाहन में से बेहिसाब रहने वाली रकम नीलेश विजय पाल (मेडशी, मालेगांव, जि.वाशिम) के पास से जब्त की. यह रकम कोषागार कार्यालय पातुर में जमा की गई है.
यह कार्रवाई उपविभागीय अधिकारी अनिरुद्ध बक्षी, तहसीलदार डॉ.राहुल वानखडे के मार्गदर्शन में स्थिर सर्वेक्षण टीम-7 के नोडल अधिकारी बलिराम चव्हाण, ग्रामसेवक मंगेश नालिंदे, हरिश गोले, आर.डी.अरखराव, पुलिस कर्मचारी श्रीकांत पातोंड ने की.