2 अरब 16 करोड़ 29 लाख रुपए उड़ाये खाते से !
8 लोगों की टोली को साइबर पुलिस ने लिया हिरासत में

-
भाजपा चित्रपट आघाड़ी के रोहन मंकणी को किया गिरफ्तार
-
लातूर का माशालकर, औरंगाबाद के राजेश शर्मा, परमजित संधू भी धरे गये
पुणे/दि.१८ – बैंक का डॉरमंट (निष्क्रिय) खातों का डाटा प्राप्त कर उसके व्दारा करोड़ो की अफरातफरी करने वाली आंतर राज्य टोली को साइबर पुलिस ने मंगलवार को नजरबंद किया. इस मामले में अब तक साइबर पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया.
इस टोली व्दारा चुराये गये खातों से करीबन 2 अरब 16 करोड़ 29 लाख रुपए होने की जानकारी सामने आयी है. गिरफ्तार किये गये संशयित आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी के चित्रपट आघाड़ी के शहराध्यक्ष व अभिनेता रविन्द्र मंकणी का बेटा रोहन मंकणी का समावेश है. इस आरोपी के पास से 11 मोबाइल फोन, 25 लाख र पए नकद, 2 कार व एक मोपेड आदि कुल 43 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया है. जांच के लिये आरोपियों को 20 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश न्यायालय ने दिये हैं.
रोहन रविन्द्र मंकणी (37,सहकारनगर निवासी), सुधीर शांतीलाल भटेवरा उर्फ जैन (54, सिंहगड रोड), आत्माराम कदम (34, मुंबई), रवीन्द्र महादेव माशालकर (34, अंबाजोगाई रोड, लातूर), मुकेश मोरे (37, येरवडा), राजेश ममीडा (34, हैदराबाद), विशाल बेंद्रे (45, वाशिम), राजेश मुन्नालाल शर्मा (औरंगाबाद), परमजित सिंग संधू (42, औरंगाबाद) व अनघा मोडक (40, वडगांव बुद्रुक) गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम है. इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक अमित गोरे ने शिकायत की है. जिसके अनुसार टोली के खिलाफ फंसाये जाने व चोरी का अपराध दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में उसके पास से 216 करोड़ 29 लाख 34 हजार 240 रुपए शेष बचे बैंक खाते का डाटा मिला है. रोहन मंकणी ने यह डाटा लेकर पैसे देने वाला व्यक्ति सिंहगड रास्ते पर रहने की जानकारी दी. जिसके अनुसार पुलिस सिंहगड रास्ते के इमारत पर पहुंची. वहां मंकणी ने जानकारी दी कि सुधीर शांतीलाल भटवेरा पैसे देने वाला है. पुलिस ने उसे ताबे में ले उसके पास से 25 लाख रुपए जप्त किये है.
पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने संगनमत कर आयसीआयसीआय, एचडीएफसी व अन्य बैंकों के डॉरमंट खातों का डाटा हासिल किया था. इस सभी बैंक खातों में करीबन 2 अरब 16 करोड़ 29 लाख रुपए थे. यह जानकारी चुराने के बाद वे एक व्यक्ति को बेचने की जानकारी सायबर पुलिस को मिली. संशयित आरोपी महर्षीनगर के नयनतारा हाईट्स में आने की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक गोरे को मिली थी. जिसके अनुसार पुलिस ने सोमवार को जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया.