महाराष्ट्र

महात्मा फुले पर फिल्म निर्माण के लिए 2 करोड की निधि मंजूर

सूचना व जनसंपर्क विभाग ने किया कंपनी का चयन

मुंबई/ दि.7– महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन चरित्र पर फिल्म निर्माण े लिए राज्य सरकार व्दारा 2 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई. फिल्म के निर्माण के लिए सूचना एंव जनसंपर्क विभाग व्दारा निविदा निकालने के पश्चात एक कंपनी का चयन किया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में राज्यमंत्री मंडल की बैठक में महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन चरित्र पर फिल्म निर्माण का फैसला लिया गया था. इस फिल्म के निर्माण पर 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
फिल्म निर्माण के लिए राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) से आग्रह किया गया था. किंतु एनएफडीसी व्दारा फिल्म निर्माण में काफी विलंब किया जा रहा था. विलंब को देखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व्दारा फिल्म निर्माण के लिए निविदा निकाली गई और जिस कंपनी का चयन किया गया उस कंपनी ने फिल्म को लेकर स्टोरी भी तैयार कर ली है. निविदा के पश्चात विभाग ने इलोक्योसेस कंपनी का चयन किया है.
इस कंपनी को 2 करोड 20 लाख रुपए का भुगतान कर फिल्म निर्माण तत्काल शुरु किए जाने के लिए कहा गया है. फिल्म का निमार्ण जल्द से जल्द पूरा किया जाने हेतु इसकी जवाबदारी सूचना विभाग को दी गई. राज्य की तत्कालीन फडणवीस सरकार के कार्यकाल में फिल्म निर्माण की योजना तैयार की गई थी. यह फिल्म का निर्माण मराठी, हिंदी, तेलगू, तामिल तथा अंगेे्रजी इन पांच भाषाओं में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button