मुंबई/दि.8 – कोविड महामारी का असर धीरे-धीरे कम होने के बाद देश के खर्चे में भी इजाफा हो रहा है. जुलाई से सितंबर इस तीमाही में क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख करोड रुपयों का व्यवहार हुआ है.
पेमेंट उद्योग से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के नियमों में काफी ढील दी गई है. परिवहन तथा अन्य क्षेत्र खुले कर दिए गए है. वहीं ऑनलाइन व ऑफलाइन बिक्री का समन्वय साधा जा रहा है. जिसका योग्य परिणाम खर्च पर हुआ है. खर्च का इजाफा अक्तूबर में भी बरकरार रहने का अनुमान है. बैंक के अनुमान के अनुसार अक्तूबर माह में 80 हजार करोड रुपयो की बिक्री व्यवहार क्रेडिट कार्ड के जरिए होंगे. व्यापारियों को पेमेंट प्लेटफार्म मुहैया कराने वाले पाइन लैब के अध्याक्ष कुश अग्रवाल ने बताया है कि अगस्त माह में त्यौहारों के चलते खर्च बढा है साधारणत: सितंबर माह में ज्यादा खर्चा नहीं आता लेेकिन इस बार सितंबर माह में खर्चे में 50 फीसदी बढोत्तरी देखने को मिल रही है. ऑनलाइन व्यवहार बढने के पीछे छोटे शहरों में बढे पाइंट ऑफ सेल की संख्या भी मुख्य वजह है.