महाराष्ट्र

एक साल में 2 लाख लोगों को मिला रोजगार

कौशल्य विकास मंत्री मलिक (Nawab Malik) का दावा

मुंबई/दि.20 – प्रदेश में साल 2020 मं 1 लाख 99 हजार 486 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें मार्च में शुरु हुए लॉकडाउन की अवधि से दिसंबर 2020 तक 1 लाख 67 हजार 71 बेरोजगारों की रोजगार मिला. प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मलिक ने कहा कि, बेरोजगारों को कौशल्य विकास विभाग के विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से रोजगार दिए गए हैं. इसके लिए ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन और महास्वयं वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न उपक्रम चलाए गए हैं. मलिक ने बताया कि, पिछले दिसंबर महीने में 34 हजार 763 बेरोजगारों को रोजगार के मौके दिए गए हैं, इसमें मुंबई विभाग में 902, नाशिक विभाग में 14 हजार 920, पुणे विभाग में 6 हजार 826, औरंगाबाद विभाग में 8 हजार 145, अमरावती विभाग में 3 हजार 928 और नागपुर विभाग में 42 बेरोजगार को रोजगार के मौके दिए गए हैं. मलिक ने बताया कि, राज्य के सभी जिले में 12 से 20 दिसंबर के बीच ऑनलाइन महारोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें 479 उद्योगों ने 86 हजार 435 रिक्त पद भरने के लिए तैयारी दिखाई. इसके लिए 1 लाख 60 हजार 827 बेरोजगारों ने आवेदन किया था. विभिन्न कंपनियों ने अभी तक 5 हजार 281 उम्मीदवारों को रोजगार दिया है. बाकी रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु है.
मलिक ने कहा कि, रोजगार के लिए इच्छूक नौजवान वेब पोर्टल https://rojgar.mahaswayam.gov.in पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार क्रमांक समेत पंजीयन कराएं. जिन युवाओं ने पहले पंजयीन कराया है वे अपनी जानकारी अपडेट करें. इसके अलावा कुशल उम्मीदवारों को तलाशने वाली निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमी कॉपोरेट कंपनियां भी वेब पोर्टल पर पंजीयन करा सकती है. उन्होंने कहा कि, उम्मीदवारों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाता है. आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की रोजगार दिलाने का प्रयास विभाग के माध्यम से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button