महाराष्ट्र

व्यापारी से मारपीट कर 7 लाख रूपये लुटे

* तीन आरोपियों में परतवाडा का शेख एजाज भी शामिल
* पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य दो आरोपियों की हो रही सरगर्मी से तलाश
नागपुर/दि.28– चंद्रपुर जिले की ब्रह्मपुरी तहसील अंतर्गत पेठवाड निवासी जयप्रकाश पाटणी के साथ नागपुर के देशपांडे लेआउट में तीन आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुए उनसे 7 लाख रूपये लूट लिये गये. इस मामले में पाटणी की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए नंदनवन पुलिस ने परतवाडा निवासी शेख एजाज शेख आमद (55) को गिरफ्तार किया है. वहीं नागपुर के जगनाडे चौक परिसर निवासी राजू उर्फ काल्या दीपक चौधरी तथा पप्पू अवस्थी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पाटणी की ब्रह्मपुरी में कपडे की दुकान है और काल्या चौधरी व पप्पू अवस्थी विगत 23 दिसंबर को नागभीड में पाटणी व उनके मित्र से मिले. जहां पर उन्होंने पाटणी को दाम दुप्पट करने का लालच दिखाया. जिसके झांसे में आते हुए पाटणी ने उन्हेें 2 लाख रूपये दिये. किंतु इस रकम को बेहद कम बताते हुए दोनोें ने पाटणी को नागपुर बुलाया. पश्चात पाटणी 28 दिसंबर को नागपुर पहुंचे और उन्होंने अपने दो लाख रूपये वापिस मांगे. इस समय काल्या व पप्पु के साथ शेख ऐजाज शेख आमद भी उपस्थित थे. जिन्होंने पाटणी के साथ मारपीट करते हुए उनकी कार मेें रखी 7 लाख रूपये की रकम लूट ली और वे मौके से फरार हो गये. पश्चात पाटणी ने नंदनवन पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने जालसाजी व जबरिया चोरी सहित विभिन्न धाराओें के तहत अपराध दर्ज करते हुए शेख एजाज को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान पता चला है कि, पप्पू अवस्थी के खिलाफ इससे पहले भी जालसाजी के कई मामले दर्ज है तथा राजू उर्फ काल्या भी पेशेवर अपराधी है. शेख एजाज को अदालत द्वारा 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button