महाराष्ट्र

उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए मिलेंगे 2 लाख

एससी छात्रों को लेकर मंत्री धनंजय मुंडे का ऐलान

मुंबई/दि.25 – राज्य में दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति (एससी) के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को व्यावसायिक उच्च शिक्षा की पूर्व तैयारी के लिए कुल 2 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा. सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मुंडे ने बताया कि, विद्यार्थियों को व्यावसायिक उच्च शिक्षा की पूर्व तैयारी के लिए 11 वीं और 12 वीं इन दो वर्ष के लिए हर साल 1 लाख रुपए यानि कुल दो लाख रुपए का अनुदान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (बार्टी) के मार्फत दिया जाएगा.
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि, अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को एमएच-सीईटी, जेईई और नीट जैसी परीक्षा की तैयारी के लिए इस राशि से मदद मिलेगी. बार्टी के 30 वें बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 21 जून को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से शुरु की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए के भीतर होनी चाहिए. साथ ही यह योजना उन माता-पिता के बच्चों पर लागू नहीं होगी, जो सरकारी सेवा में कार्यरत है. आय और जाति का प्रमाण अनिवार्य होगा. इस योजना में लाभार्थियों की संख्या असीमित होगी. मुंडे ने कहा कि, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, कम वेतन या अनुबंध के आधार पर निजी क्षेत्र में काम करने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद होगी.

Related Articles

Back to top button