1 करोड की रिश्वत लेते एमआईडीसी के 2 अभियंता गिरफ्तार
5 दिन की पुलिस कस्टडी में रवानगी
अहमदनगर/दि.15 – मूला बांध से अहमदनगर एमआईडीसी तक पानी की पाइप लाइन बदलने हेतु किए गए काम की एवज में ठेकेदार को ढाई करोड रुपयों का बिल देने के लिए एक करोड रुपए की रिश्वत लेते हुए नाशिक एसीबी के दल ने अहमदनगर स्थित एमआईडीसी के सहायक अभियंता अमित गायकवाड (32) को विगत शुक्रवार रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इस समय तत्कालीन उपअभियंता गणेश वाघ फरार हो गया था. जिसे मुंबई से धुलियां की ओर जाते समय एसीबी के दल ने गत रोज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हिरासत में लिए जाने के बाद गणेश वाघ को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक जिस समय अहमदनगर एमआईडीसी कार्यालय में गणेश वाघ उपविभागीय अभियंता के तौर पर कार्यरत था. उस समय एक ठेकेदार ने पाइप लाइन बदलने का काम किया था. जिसके बिल को निकालने हेतु फिलहाल धुलिया में कार्यरत रहने वाले तत्कालीन उपअभियंता गणेश वाघ के दस्तखत आवश्यक थे और देयक पर दस्तखत करने हेतु गणेश वाघ ने ठेकेदार से 1 करोड रुपए की रिश्वत मांगने के साथ ही यह रकम नगर कार्यालय के सहायक अभियंता अमित गायकवाड के पास देने हेतु कहा था. जिसकी शिकायत संबंधित ठेकेदार ने एसीबी से की थी और एसीबी के दल ने जाल बिछाकर विगत शुक्रवार को अमित गायकवाड को रिश्वत स्विकारते धर दबोचा. साथ ही इस कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद गणेश वाघ देश से बाहर न भाग सके. इस बात के मद्देनजर एसीबी ने गणेश वाघ के नाम लूक आउट नोटीस भी जारी की थी. इसी बीच पता चला कि, गणेश वाघ मंगलवार को मुंबई से धुलिया की ओर जाने वाला है. जिसकी जानकारी मिलते ही एसीबी के दल ने जाल बिछाकर गणेश वाघ को भी धर दबोचा, जिसे अब पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा गया है.