* 22 और 24 जनवरी को छूटेगी
अकोला /दि.25– प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी दौरान आयोजित महाकुंभ के लिए सांसद अनूप धोत्रे ने अकोला से भी विशेष ट्रेन चलाये जाने की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की. रेल मंत्री ने सांसद धोत्रे का अनुरोध मान्य करते हुए नांदेड-पटना और काचीगुडा-पटना विशेष गाडियां चलाने की घोषणा की है. नांदेड-पटना के बीच ट्रेन की दो फेरियां होगी. विशेष ट्रेन 07721 यह आगामी 22 जनवरी को सुबह 10 बजे नांदेड से प्रस्थान करेेेगी. तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वैसे ही पटना से लौटती यात्रा 24 जनवरी को रहेगी. ट्रेन संख्या 07722 पटना से दोपहर 3.30 बजे छुटेगी. तीसरे दिन दोपहर 4.30 बजे नांदेड पहुंचेगी.
* अकोला, वाशिम, मलकापुर में स्टॉपेज
ट्रेन को आते और जाते दोनों समय अकोला, वाशिम, मलकापुर, हिंगोली में स्टॉपेज दिये गये हैं. अन्य स्टॉपेज में पूर्णा, वसमत, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, पटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर का समावेश है. स्पष्ट है कि, पश्चिम विदर्भ के कुंभ यात्रियों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक रहेगी.
* काचीगुडा से 25 जनवरी को
काचीगुडा अर्थात हैदराबाद से विशेष ट्रेन संख्या 07725 यह गाडी तडके 4.45 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन सबेरे 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. इन ट्रेनों को भी अकोला में स्टॉपेज दिये गये है. पटना से लौटती यात्रा 27 जनवरी को होगी. गाडी संख्या 07726 विशेष ट्रेन सबेरे 11.30 बजे पटना से रवाना होकर तीसरे दिन शाम 7 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.