महाराष्ट्रमुख्य समाचार

2 से सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की प्रैक्टीकल परीक्षा

पुणे/ दि.28 – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की प्रात्याक्षिक व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा आगामी 2 जनवरी से 14 फरवरी के दौरान ली जाएगी, इस आशय की घोषणा सीबीएसई व्दारा की गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, यदि मूल्यमापन परीक्षा वाली तारीख पर किसी विद्यार्थी के लिए उपस्थित रहना संभव नहीं हुआ, तो उसे परीक्षा की तारीख बदलकर दी जाएगी, लेकिन उसे इसी कालावधि के दौरान मूल्यमापन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
सीबीएसई ने 10 वीं व 12 वीं की प्रात्याक्षिक परीक्षा व अंतर्गत मूल्यमापन के दिशादर्शक निर्देश और टाईम टेबल भी गत रोज घोषित कर दिये. जिसके अनुसार 2 जनवरी से 14 फरवरी की कालावधि के दौरान विद्यार्थियों की अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा व प्रात्याक्षिक परीक्षा होगी. वही इसी कालावधि में शाला व कनिष्ठ महाविद्यालयों को प्रात्याक्षिक परीक्षा अंतर्गत परीक्षा के अंक सीबीएसई की वेबसाइड पर अपलोड करने है. यदि परीक्षा वाले दिन को विद्यार्थी अनुपस्थिति रहता है, तो उसे ऑनलाइन प्रणाली में गैरहाजिर ही दिखाया जाएगा. साथ ही संबंधित विद्यार्थी की परीक्षा इसी कालावधि के दौरान किसी अन्यदिन लेकर उसे रिशेड्युल दर्शाना होगा, ऐसा भी सीबीएसई व्दारा स्पष्ट किया गया.

Related Articles

Back to top button