अमरावतीमहाराष्ट्र

मेकिंग चार्जेस पर 20 प्रतिशत छूट

अक्षय तृतीया पर मीनाक्षी ज्वेलर्स की सौगात

अमरावती / दि. 29- विगत अनेक वर्षो से शहर के हदयस्थल जयस्तंभ चौक स्थित खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को निरंतर सेवा देता आ रहा है. इस बार अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ग्राहकों को और भी अधिक सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी संचालक संकेत खंडेलवाल व सुलभ खंडेलवाल ने दी है. मीनाक्षी ज्वेलर्स के अत्याधुनिक शोरूम में सोने के नये आभूषणों की वैरायटी के साथ राशिरत्न, चांदी के गिफ्ट आर्टीकल उपलब्ध है. खासतौर पर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्रतिष्ठान की ओर से मेकिंग चार्जेस पर 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है.
बुधवार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है. अत: अक्षय तृतीया योग पर खरीदी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मीनाक्षी ज्वेलर्स के शोरूम में विवाह के लिए सोना खरीदने के लिए स्वतंत्र व्यवस्था की गई है. साथ ही इस दिन सोना खरीदने की अग्रिम बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है. उसी प्रकार ग्राहकों को चांदी के बर्तन, नई नई डिजाइन के आभूषण, मूर्तियों को खरीदने के लिए स्वतंत्र और प्रशस्त कक्ष, स्टर्लिंग कलेक्शन शुरू किया गया है.
इसमें ग्राहकों को गोल्ड रोल, सिल्वर ज्वेलरीज, मूर्तियां, चांदी के बर्तन विविध गिफ्ट आर्टिकल व अन्य दैंनदिन चांदी की वस्तुओं के लिए प्रशस्त व स्वतंत्र नया कक्ष उपलब्ध है. विशेष रूप से 916 हॉलमार्क के आभूषण पर मेकिंग चार्जेस में सबसे कम मजदूरी पर 20 प्रतिशत की छूट रखी गई है. इस अत्याधुनिक शोरूम में सोने के लाइटवेट आभूषण, हॉलमार्क आभूषण, नेकलेस, चेन, चूडी, मंगलसूत्र, अंगूठी आदि के साथ ग्राहकों के लिए सोने व चांदी के अन्य आभूूषण भी उपलब्ध है.
ठूसी का पुन: चलन शुरू हो जाने के कारण यहां ठूसी के विविध प्रकार ग्राहकों को उपलब्ध करवाए गये हैं. प्रत्येक प्रकार के आभूषण ग्राहकों के लिए किफायती दामों में उपलब्ध है. आभूषणों की शुध्दता की भी गारंटी हो इसलिए कैरोमीटर की भी सुविधा उपलब्ध है. मीनाक्षी ज्वेलर्स से ग्राहक राशिरत्न भी खरीद सकते हैं. शहर के हदयस्थल जयस्तंभ चौक में भरपूर पार्किग की व्यवस्था सहित प्रतिष्ठान के वातानुकूलित शोरूम में विविध वेरायटी के सोने के आभूषणों के साथ विवाह के आभूषण खरीदने के लिए यह स्वर्ण अवसर हैं. इस अवसर का ग्राहकों से लाभ उठाने का आवाहन खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक संकेत खंडेलवाल व सुलभ खंडेलवाल ने किया है.

Back to top button