महाराष्ट्र

राज्य में 20 लाख मतदाता बगैर पते के, 11 लाख मृत

मतदाता पड़ताल में पुणे जिला पीछे

* वाशिम, गडचिरोली में 100 प्रतिशत
पुणे/दि.29-  मतदाताओं द्वारा दिया गया पता उचित है क्या, वे उसी पते पर रह रहे है क्या. उस पते पर के मृत मतदाताओं के नाम कायम है क्या? वहीं नये मतदाताओं का समावेश करना है क्या. इन कारणों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अगस्त से मतदाता पड़ताल अभियान देशभर में शुरु किया है. राज्य में भी यह अभियान शुरु होकर वाशिम, गढ़चिरोली एवं रत्नागिरी जिले में 100 प्रतिशत मतदाताओं की पड़ताल पूर्ण हो चुकी है. इस अभियान में पुणे जिले में सबसे कम याानि 82 प्रतिशत मतदाताओं की पड़ताल हुई है. इस पड़ताल में 11 लाख 10 हजार से अधिक मृत मतदाताओं के नाम अलग किये गए हैं. पड़ताल करते समय राज्य में 19 लाख 88 हजार 360 मतदाता उनके द्वारा दिए गए पते पर नहीं पाये गए. वहीं 11 लाख 10 हजार 881 मृत मतदाता पाये गए. इसके साथ ही 7 लाख 40 हजार 1 मतदाता संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अन्यत्र स्थलांतरित हुए हैं. जिसके चलते करीबन 18 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए है. इस अभियान में 4 लाख 28 हजार 960 मतदाताओं के फोटो बदले गए है. राज्य में 62 हजार 765 मतदाता एक से अनेक निर्वाचन क्षेत्र में होने की जानकारी है.
पौने नौ करोड़ मतदाताओं की पड़ताल पूर्ण
मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए मतदाता पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अनुसार राज्य में 9 करोड़ 8 लाख 32 हजार 115 मतदाता होकर अब तक 8 करोड़ 64 लाख 705 मतदाताओं की पड़ताल पूर्ण हुई है. कुल मतदाताओं की तुलना में यह प्रतिशत 95.16 है. वाशिम, गढ़चिरोली व रत्नागिरी जिलों में सभी 100 प्रतिशत मतदाताओं की पड़ताल पूर्ण हुई है. वहीं सबसे कम पड़ताल पुणे जिले में हुई है. कुल मतदाताओं की तुलना में यह प्रतिशत 82.50 है. आगामी दस दिनों में पड़ताल पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रारुप मतदाता सूची 17 अक्तूबर को घोषित की जाने वाली थी. अब वह 27 अक्तूबर को घोषित की जाएगी. पश्चात 30 नवंबर तक नये मतदाताओं का पंजीयन किया जाएगा.
– श्रीकांत देशपांडे, मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र

Related Articles

Back to top button