महाराष्ट्र

गणेशोत्सव निमित्त मध्य रेलवे की 20 विशेष ट्रेन

कल से होगा आरक्षण शुरु

मुंबई/दि.6– आगामी गणेशोत्सव निमित्त मध्य रेलवे ने अब तक 202 गणपति विशेष ट्रेनो की घोषणा की है. अब और 20 गणपति विशेष ट्रेन चलाई जानेवाली है. इस कारण कुल 222 गणपति विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. विशेष 20 ट्रेनों का आरक्षण 7 अगस्त से शुरु होनेवाला है.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेनो की 8 फेरियां रहेगी. ट्रेन क्रमांक 01031 एलटीटी से 6, 7, 13 और 14 सितंबर को रात 8 बजे छुटेगी और दूसरे दिन तडके 4.50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01032 विशेष ट्रेन रत्नागिरी से 7, 8, 14 और 15 सितंबर को सुबह 8.40 बजे छुटेगी और एलटीटी में उसी दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी. पनवेल-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन की 4 फेरी रहेगी. ट्रेन नं. 01443 पनवेल से 8 और 15 सितंबर को सुबह 4.40 बजे छुटेगी और रत्नागिरी में उसी दिन सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नं. 01444 रत्नागिरी से 7 और 14 सितंबर की शाम 5.50 बजे छुटेगी और पनवेल में दूसरे दिन रात 1.30 बजे पहुंचेगी. पनवेल-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन की 2 फेरी होगी. ट्रेन नं. 01441 पनवेल से 11 सितंबर को सुबह 4.40 बजे छुटेगी और रत्नागिरी में उसी दिन सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी.

Back to top button