विदर्भ में २०५ बाधितों की मृत्यु
लोगों में चिंता का माहौल ग्रामीण क्षेत्रों में बडे पैमाने पर फैल रहा संक्रमण
प्रतिनिधि/दि.२१
नागपुर-संपूर्ण विदर्भ में बीते मार्च माह से कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है. अब तक २०५ बाधितों की मृत्यु हो गई है. वहीं १५६ कोरोना बाधित नए पाए जाने से लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है. यहां बता दे कि अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढने से चिंताए बढ रही है. सोमवार को ३८ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद अब तक यहंा पर १ हजार ३१५ कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है. लगभग ८१५ मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए है. वहीं मृतकों की संख्या जिलेे ४१ तक पहुंच गई है. चंद्रपुर जिले में कोरोना से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. फिलहाल २९० कोरोना बाधित मरीज जिले में पाए गए है. इनमें से १६० ठीक हो चुके है. १३४ मरीजों पर उपचार चल रहा है. मूल शहर के राइस मिल में काम करने वाले १२ कामगार व ब्रम्हपूरी पटेल नगर में लौटी २९ वर्षीय महिला सहित १८ लोग पॉजीटिव आए है. गडचिरोली जिले में ५ नए कोरोना बाधित मरीज पाए गए है. कुरखेडा तहसील में एक ही समय पर कोरोना बाधित पाए गए. सभी १४ लोगों ने कोरोना पर जीत हासलि करने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है. इसके अलावा गडचिरोली, आरमोरी, चामोर्शी के पांच लोग कोरोना मुक्त हो चुके है. सेामवार को गडचिरोली के आयसोलेशन कक्ष के राज्य आरक्षित पुलिस दल का एक व्यक्ति कोरोना बाधित पाया गया. अब तक एसआरपीएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, पुलिस कुल मिलाकर ९१० पॉजीटिव पाए गए है. वहीं धानोरा तहसील में सोलापुर से लौटे चार लोग बाधित पाए गए. चारों को गडचिरोली के आयसोलेशन कक्ष में रखा गया था. सोमवार को पुन: पांच कोरोना बाधित पाए गए. वहीं १९ कोरोना मुक्त हो चुके है. जिले में कुल कोरोना मुक्तों की संख्या १५९ है. जबकि सक्रिय कोरोना बाधित १८३ है. कुल बाधित ३४३ है वहीं अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. भंडारा जिले में अब तक दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं नया मरीज सोमवार को पाया गया. यंहा पर पॉजीटिव मरीजों की संख्या १९९ हो चुकी है. अकोला, बुलढाणा और वाशिम जिले में अब तक १३१ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा मृतक अकोला जिले के है. बुलढाणा जिले में अब तक २२ लोगों की मृत्यु हुई है. वाशिम जिले में अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है. विदर्भ में सबसे ज्यादा मृत्यु अकोला में हुई है. अकोला में १०४ मृतकों में से एक को कोरोना का संक्रमण होने के बाद उसने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यायल में अप्रैल माह में उपचार शुरु रहते समय आत्महत्या की थी. अकोला जिले में अब तक कोरोना बाधितों मरीजों की संख्या २ हजार १४० हो चुक है. जबकि १६ हजार १५१ लोगों की कोरोना जांच की गई है. बुलढाणा जिले में ६८७७ मरीजों की जांच की गई है. इनमें से ७५५ लोग पॉजीटिव पाए गए है. वाशिम जिले में अब तक ३९१ लोग पॉजीटिव पाए गए है. यवतमाल में तीन बाधितों की मृत्यु हो गई है. वहीं २२ पॉजीटिव है यहां पर कुल पॉजीटिव की संख्या ५८० हो चुकी है. वहीं ४०४ लेाग ठीक हो चुके है. जिले में अब तक २० लोगों की मृत्यु हुई है.