मुंबई./दि.28- राज्य सरकार ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि पुलिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण पोस्ट करने को लेकर विवादों में आई मराठी फिल्म अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ दर्ज 21 एफआयआर के मामले में गिरफ्तारी नहीं करेगी.
हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई चल रही है. चितले ने हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की है. एक याचिका में चितले ने खुद के खिलाफ दर्ज एफआयआर को रद्द करने की मांग की है. जबकि दूसरी याचिका में चितले ने खुद की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का आग्रह किया है. सोमवार को न्यायमूर्ति नितीन जामदार व न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की खंडपीठ के समक्ष चितले की याचिका सुनवाई के लिए आयी. इस दौरान सरकारी वकील अरुणा पई ने खंडपीठ को बताया कि चितले की ओरसे किए गए पोस्ट को लेकर कुल 22 एफआईआर व चार एनसी दर्ज की गई है.