बकरी ईद के दौरान गाज गिरने से 21 बकरी की मौत
यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील में हुई जोरदार बारिश
* पेड के नीचे रुकी 21 बकरियों पर गिरी गाज, चुरमुरा ग्राम की घटना
यवतमाल/दि.19 – सोमवार को सभी तरह बकरी ईद उत्साह के साथ मनाई गई. लेकिन इस दौरान जिले के उमरखेड तहसील के चुरमुरा ग्राम में अचानक बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई. इस समय पेड पर गाज गिरी उसी पेड के नीचे बकरियों का जत्था खडा था. इस जत्थे पर गाज गिरने के 21 बकरियों की मृत्यु हो गई.
उमरखेड तहसील के चुरमुरा ग्राम में सोमवार की शाम अचानक तेज हवाएं शुरु हो गई और कुछ ही देर में बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश शुरु होने से बारिश से बचाव के लिए कुछ बकरियां पेड के नीचे जाकर खडी हो गई. उसी समय पेड पर गाज गिरने से 21 बकरियों की मृत्यु हो गई. इसमें 17 बकरियां और 4 बकरो का समावेश है. चुरमुरा गांव के बंजारा तांडा निवासी समाधान फुलसिंग राठोड यह भेड-बकरियां लेकर चराई के लिए जंगल में गया था. दोपहर में कडी धूप रहते अचानक शाम को बदरीला मौसम हो गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई. भेडपाल राठोड पास के पेड के नीचे बकरिया ले गया. 80 बकरियों में से 21 बकरियों की मृत्यु हो गई. इसमें चुरमुरा ग्राम के 17 किसानों की बकरियों की मृत्यु हुई है. इस कारण मेहनत-मजदूरी कर बकरियां लेकर संगोपन करनेवाले और पेट भरनेवाले पशुपालको पर बडा संकट आन पडा है. बकरी ईद के दिन आए इस संकट से शोक व्यक्त किया जा रहा है. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानी नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलते ही उमरखेड के तहसीलदार राजू सुरडकर ने पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. कुंभारे साथ घटनास्थल भेंट दी और तत्काल मृत हुई सभी बकरियों का पोस्टमार्टम किया. इस घटना से पशुपालको का काफी नुकसान हुआ है. सरकार की तरफ से नैसर्गिक आपदा सहायता करने की मांग पशुपालको ने की है.