महाराष्ट्र

राज्य में कोरोना से प्रभावित 21 मरीजों की मौत हो गई

* जेएन1′ से प्रभावित मरीजों की संख्या 666

पुणे/दि.12- नए साल की शुरुआत में राज्य में कोरोना वायरस के नए उपप्रकार ‘जेएन1’ से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ गई. इससे नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. 1 जनवरी से अब तक राज्य में ‘जेएन1’ के 666 मरीज मिल चुके हैं और कोरोना के दो हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. साथ ही 21 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस बीच संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है.

नए साल की शुरुआत में आए कोरोना के संकट पर कुछ ही दिनों में काबू पा लिया गया. कोरोना वायरस के नए उपप्रकार ‘जेएन1’ के कारण नागरिकों में डर का माहौल है. हालांकि ‘जेएन1’ का यह नया सबटाइप ज्यादा खतरनाक नहीं है, पिछले 42 दिनों में राज्य में 2 हजार 703 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में 1 हजार 557 कोरोना मरीज मिले थे. फरवरी में अब तक करीब 200 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के ज्यादातर मरीज शहरी इलाकों में मिले हैं. इसमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवड़ और छत्रपति संभाजी नगर नगर निगम क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, राज्य में 1 जनवरी से अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Related Articles

Back to top button