महाराष्ट्रयवतमाल

विदर्भ में मालगुजारी तालाबों के लिए 211 करोड का फंड

मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री संजय राठोड ने दी

यवतमाल/दि.16– मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री तथा संरक्षक मंत्री संजय राठोड ने बताया कि विदर्भ के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले पूर्व मालगुजारी तालाबों के प्रस्तावित प्रकल्पों में से 976 परियोजनाओं के पुनरुद्धार और मरम्मत के लिए 211 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी गई है. इन तालाबों को प्राचीन काल के जमींदारों ने जनभागीदारी से बनवाया था. सिंचाई के लिए बनाया गया है. इस तालाब में वर्षा जल का भण्डारण होता है. इन तालाबों से कई हेक्टेयर कृषि को मानसून के बाद फसलों और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है. इसके चलते विदर्भ के किसानों ने पूर्व मालगुजारी तालाबों के पुनरुद्धार और मरम्मत की मांग की. इसी के अनुरूप हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई. पहले चरण में विदर्भ के लगभग 9,280 पूर्व मालगुजारी तालाबों में से गोंदिया जिले में 342 तालाबों की मरम्मत के लिए 44.07 करोड़, भंडारा जिले में 74 तालाबों की मरम्मत के लिए 22.41 करोड़, चंद्रपुर जिले में 460 तालाबों की मरम्मत के लिए 120.33 करोड़ और गढ़चिरौली जिले में 100 तालाबों की मरम्मत के लिए 24.24 करोड़ रुपये है.
* विदर्भ में सिंचाई बढ़ेगी.
मालगुजारी तालाब के पुनरुद्धार से विदर्भ में मालगुजारी तालाब को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी. इससे विदर्भ में सिंचाई क्षमता बढ़ने लगेगी. इससे इस क्षेत्र में फसलों की खेती का क्षेत्रफल बढ़ाने में मदद मिलेगी. दूसरे चरण में अन्य जिलों के मालगुजारी तालाब से गाद हटायी जायेगी.

 

Related Articles

Back to top button