महाराष्ट्र

किसानों के लिए 2192 करोड रुपए मंजूर

अतिवृष्टि और बाढ प्रभावितों की मदद के लिए दूसरी किस्त जारी

  • 920 किसान परिवारों को ही मिली आर्थिक मदद

  • मदद से वंचित अधिकांश परिवार विदर्भ के

मुंबई/दि.8 – जून से अक्टूबर 2020 के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि और बाढ के कारण हुए नुकसान के लिए 2 हजार 192 करोड 89 लाख 5 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं. राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों को मदद राशि की यह दूसरी किश्त स्वीकृत की है.
राजस्व विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया. इसके अनुसार जिन किसानों की जून से अक्टूबर 2020 के दौरान अतिवृष्टि और बाढ के कारण फसलों और फलबाग का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी.
प्रभावित किसानों को फसलों के नुकसन के लिए प्रति हेक्टेयर दस हजार और फलबाग के नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. किसानों को यह मदद 2 हेक्टेयर तक के लिए दी जाएगी. इसके अनुसार नागपुर विभाग के लिए 11 करोड 87 लाख, अमरावती विभाग के लिए 262 करोड 19 लाख, औरंगाबाद विभाग के लिए 1 हजार 303 करोड रुपए, नाशिक विभाग के लिए 223 करोड 41 लाख, पुणे विभाग के लिए 332 करोड 65 लाख और कोंकण विभाग के लिए 59 करोड 73 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. इससे पहले सरकार ने 9 नवंबर 2020 को आपदा प्रभावितों को मदद के लिए पहली किश्त के रुप में 2 हजार 297 करोड 6 लाख 37 हजार रुपए वितरित करने की मंजूरी दी थी.
कर्जमाफी के बावजूद किसानों की आत्महत्या के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है. सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के मुताबिक साल 2020 के पहले 11 महीनों में 2270 किसानों ने आत्महत्या की. इनमें से सिर्फ 920 किसानों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए सानुग्रह राशि के तौर पर दिए गए है. जबकि साल 2019 में कुल 2808 किसानों ने आत्महत्या की थी. जिनमें से 1578 किसानों के परिवार को सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए आर्थिक मदद दी गई थी.

Related Articles

Back to top button