महाराष्ट्र

विधानसभा में 21992 करोड रुपए की पूरक मांगें पेश

किसानों के लिए 2211 करोड का प्रावधान

  • कोरोना टीकाकरण सुविधा के लिए भी रखे गए 22 करोड

मुंबई/दि.15 – राज्य में विभिन्न योजनाओं को गति देने के लिए 21 हजार 992.50 करोड रुपए की पूरक मांगें पेश की गई. इसमें बेमौसम बरसात के चलते किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 2211 करोड रुपए और धान उत्पादक किसानों की मदद के लिए 2850 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को रखने वातानुकूलित सुविधा केंद्र बनाने के लिए भी 22 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

मराठा और ओबीसी समाज की भी नाराजगी दूर करने का प्रयास

पूरक मांगों में मराठा और ओबीसी समाज की नाराजगी दूर करने और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए दोनों समाजों के लिए प्रावधान किए गए है. सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण पर कानूनी लडाई लड रही टीम के लिए भी तीन 3 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. ओबीसी समाज की महाज्योति संस्था को पैसे देने की मांग पिछले कुछ समय से हो रही थी. इस संस्था के लिए 81 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 11 करोड रुपए की छात्रवृत्ति का भी प्रावधान किया गया है. धुमंतू और वंचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आश्रमशालाएं बनाने के लिए 216 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. मराठा आरक्षण स्थगित होने के बाद आक्रामक मराठा समाज को मनाने के लिए सारथी संस्था के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इंदु मिल में आंबेडकर मेमोरियल के लिए 100 करोड रुपए, विधायक निधि के लिए भी 476 करोड रुपए का भी प्रावधान किया गया है. मंगलवार को पूरकमांगों पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी मिल सकती है.

Back to top button