* भिवंडी में स्थिति सबसे बुरी, हवा में घुल रहा जहर
मुंबई/दि.28 – पिछले कुछ दिनों से राज्य की आबोहवा बिगडी हुई है और राज्य के 22 शहर भयानक प्रदूषण का शिकार है. जिसमें से 7 शहरों की हवा बेहद खराब है और स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक भी है. राज्य में सर्वाधिक प्रदूषित हवा भिवंडी शहर की है. जहां पर शुक्रवार को हवा का गुणवत्ता निर्देशांक 255 था. इसके अलावा भाइंदर (240), उल्हासनगर (238), कल्याण (232), नांदेड (223), उरण (219) व पुणे (204) इन शहरों में भी प्रदूषण की समस्या काफी गंभीर है और इन शहरों की हवा को स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक माना जा रहा है.
बता दें कि, हवा का गुणवत्ता निर्देशांक 50 रहने पर हवा को बेहतरीन तथा गुणवत्ता निर्देशांक 100 रहने पर हवा को सर्वसाधारण माना जाता है. इसके अलावा जहां पर हवा का गुणवत्त निर्देशांक 200 से अधिक है. वहां पर हवा को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक समझा जाता है और 300 से अधिक निर्देशांक रहने पर खतरे की मर्यादा पार होने वाली स्थिति मानी जाती है.
* मुंबई फिर अदृश्य, उपनगरों की स्थिति खराब
– मुंबई व परिसर में प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर है. जिसके चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी शहर एवं उपनगरों में धूल व धुएं का साम्राज्य कायम था. जिसका प्रभाव इतना अधिक तीव्र था कि, महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर वाहन और इमारते दिखाई नहीं दे रहे थे.
– बोरीवली, मलाड, नेवीनगर, मजगांव व देवनार में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब वाली श्रेणी में गिनी गई. शुक्रवार को पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में धुल व धूएं की वजह से दोपहर के वक्त भी दृश्यमानता काफी घट गई थी. एक माह में 10 से 15 दिन खराब हवा की जानकारी दर्ज हुई है.
* श्वसन विकार का खतरा
– जिन शहरों की हवा प्रदूषित है, वहां पर खुली हवा में घुमने जाना भी खतरनाक है तथा घर में हवा शुद्ध करने हेतु एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करने की जरुरत है.
– इस तरह की खराब एवं प्रदूषित हवा में सांस लेना एक तरह से एक दिन के दौरान 3 सिगरेट का सेवन करने की तरह है, ऐसा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मापदंडों में उल्लेखित है.
* राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहर
शहर निर्देशांक
जुन्नर 151
धुले 148
नाशिक 145
अहिल्यानगर 143
कोल्हापुर 140
भुसावल 131
जलगांव 127
इचलकरंजी 117
औरंगाबाद 115
अकोला 107