मुंबई/दि.२६-दक्षिण मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार की आयु 12 वर्ष से कम है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”सभी की तबीयत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. उनमें से कोई भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के चार छात्रों को नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि शेष छात्रों में से 12 की आयु 12 से 18 साल के बीच है. जबकि छह छात्रों की उम्र 18 साल से अधिक है. उन सभी को रिचर्डसन एंड क्रूडस कंपनी के परिसर में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने डोंगरी इलाके में स्थित स्कूल के कुछ छात्रों में कोविड-19 जैसे लक्षण पाए जाने के बाद 24 अगस्त को उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई थी. कुल 95 में से 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक और अधिकारी ने कहा, ”स्कूल के भवन को अब सील कर दिया गया है.