जिले के 22 हजार युवा करेंगे पहली बार मतदान
अमरावती /दि.23– लोकसभा चुनाव में नवमतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीयन हो, इस हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. जिसके चलते इस बार 18 से 19 वर्ष आयु गुट में 21 हजार 729 मतदाताओं का पंजीयन किया गया और यह सभी मतदाता अपने जीवन में पहली बार मतदान करते हुए सरकार चुनने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
* बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 78 हजार
जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 78 हजार 402 बुजुर्ग मतदाता है. जिसमें 80 से 89 वर्ष आयु गुट में 63,027, 90 से 99 वर्ष आयु गुट में 13,929, 100 से 109 वर्ष आयु गुट में 1,414 तथा 110 वर्ष से अधिक आयु गुट में 10 मतदाताओं का समावेश है.
* 30 से 39 वर्ष आयु गुट में सर्वाधिक मतदाता
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा बनाई गई मतदाता सूची में 30 से 39 वर्ष आयु गुट वाली वर्गवारी में सर्वाधिक 5 लाख 41 हजार 51 मतदाता है. वहीं 40 से 49 वर्ष आयु गुट में रहने वाले मतदाताओं की संख्या 5 लाख 15 हजार 667 है. इसके साथ ही 20 से 29 वर्ष आयु गुट में 4 लाख 22 हजार 638 एवं 50 से 59 वर्ष आयु गुट में 4 लाख 30 हजार 667 मतदाताओं का समावेश है. यानि 20 से 59 वर्ष आयु गुट में ही सबसे अधिक मतदाता है, जो चुनावी नतीजे को हर लिहाज से तय एवं प्रभावित कर सकते है.
* आयु गुट निहाय मतदाता संख्या
18 से 19 21,729
20 से 29 4,22,638
30 से 39 5,41,051
40 से 49 5,15,370
50 से 59 4,30,667
60 से 69 2,63,227
70 से 79 1,43,983
80 से 89 63,047
90 से 99 13,939
100 से 109 1,414
110 से अधिक 1,424