महाराष्ट्र
24 करोड की विदेशी सिगरेट बरामद, 5 गिरफ्तार

मुंबई/ दि. 15- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 1 करोड 20 लाख रूपए की विदेशी सिगरेट बरामद की है. जिसकी बाजार कीमत 24 करोड रूपए बताई जा रही है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी.
डीआरआई के अनुसार भारतीय मानको के अनुरूप नहीं होने के कारण इस तरह की सिगरेट को भारत में आयात करने पर पांबदी है. विशेष सूचना के आधार पर प्रतिबंधित सामग्री का एक कंटेनर बरामद किया गया. जिसे मंजूरी के लिए संभवत: अर्शिया फ्री ट्रेड वेयर हाउसिंग जोन (एफटीडब्ल्यूजेड) भेजा जाना था. डीआरआई अधिकारियों ने गोदाम में कंटेनर की जांच के दौरान पता चला कि 40 फीट के पूरे कंटेनर में विदेशी सिगरेट भरकर रखी गई है. आखिर पूरा माल बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.