नये वर्ष में सरकारी कर्मचारियों को 24 छुट्टियां
मुंबई दि.5- सन 2023 इस वर्ष के लिये राज्य सरकार ने सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की है. जिसके अनुसार आगामी वर्ष में सरकारी कर्मचारियों को कुल 24 छुट्टियां मिली है. मात्र, इनमें से चार छुट्टियां शनिवार व रविवार आने के कारण कम हुई है.
प्रजासत्ताक दिन 26 जनवरी, महाशिवरात्रि 18 फरवरी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी, होली (रंगपंचमी) 7 मार्च, गुढीपाडवा 22 मार्च, रामनवमी 30 मार्च, महावीर जयंती 4 अप्रैल, गुड फ्राइडे 7 अप्रैल, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, महाराष्ट्र दिन 1 मई, बुद्ध पूर्णिमा 5 मई, बकरी ईद 28 जून, मोहर्रम 29 जुलाई, स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त, पारसी नववर्ष दिन 16 अगस्त, गणेश चतुर्थी 19 सितंबर, ईद-ए-मिलाद 28 सितंबर, महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर, दशहरा 24 अक्तूबर, दिवाली लक्ष्मीपूजन 12 नवंबर, गुरुनानक जयंती 27 नवंबर, क्रिसमस 25 दिसंबर ऐसे कुल मिलाकर 24 सार्वजनिक छुट्टियां सरकार द्वारा घोषित की गई है.
मात्र, महाशिवरात्रि, रमजान ईद एवं मोहर्रम यह त्यौहार शनिवार एवं छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती एवं दिवाली लक्ष्मीपूजन रविवार होने के कारण सरकारी कर्मचारियों के हक की 4 छुट्टियां कम हुई है. फिलहाल राज्य सरकारी कर्मचारियों के लिये 5 दिनों का सप्ताह है. इसलिए वर्ष के 52 सप्ताह में प्रत्येकी 2 दिन इस तरह 104 छुट्टियां मिलती है. बावजूद इसके सार्वजनिक अवकाश व कर्मचारियों को कामगार कानून के अनुसार मिलने वाली वयक्तिक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों को वर्ष में 170 से 180 दिन अवकाश मिलता है.