महाराष्ट्र

अवैध शराब पर अंकुश लगाने से राजस्व में 25% वृध्दि

11 माह में तिजोरी में जमा हुए 21550 करोड

मुंबई/ दि. 14- आबकारी मंत्री शंभुराज देसाई ने बताया कि राज्य के आबकारी विभाग ने पिछले 11 महिने से अवैध शराब की बिक्री पर काफी हद तक अंकुश लगाया है. इससे इस विभाग के राजस्व में 25 प्रतिशत की वृध्दि हुई है.
देसाई ने बताया कि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 21,550 करोड रूपए का राजस्व राज्य की तिजोरी में जमा कराया. पिछले वर्ष की तुलना में इस मद की आय में 25 प्रतिशत की वृध्दि हुई है. वर्ष 2021-22 में विभाग को 17, 228 करोड की आय हुई थी.
इस वर्ष दर्ज किए गए 51, 800 मामले
देसाई ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से संंबंधित इस वर्ष 51,800 मामले दर्ज किए गए है. पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैे
* 165. 60 करोड की अवैध शराब जब्त की
पिछले वर्ष 144.42 करोड रूपए की अवैध शराब जब्त की गई थी. इस वर्ष 165.60 करोड की जब्ती की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अपराधों की संख्या में 8.5 प्रतिशत और जब्त की गई वस्तुओं की संख्या में 15 प्रतिशत की वृध्दि हुई है.
* आबकारी विभाग की कार्रवाई में इजाफा
मंत्री देसाई ने बताया कि दूसरे राज्य की शराब खासकर गोवा की शराब राज्य में अलग-अलग मार्गो से बिक्री के लिए लाई जाती थी. आबकारी विभाग ने इस पर फोकस किया है और इस वर्ष कार्रवाई में भी इजाफा हुआ है. इससे अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है.

Related Articles

Back to top button