अमरावतीमहाराष्ट्र

मधुमक्खियों के हमले में 25 लोग घायल

मेलघाट के तारुबांदा जंगल के कांद्रीबाबा परिसर की घटना

धारणी /दि. 20– मेलघाट के व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत आनेवाले तारुबांदा जंगल के कांद्रीबाबा देवस्थान के पास भक्तों के लिए प्रसाद बनाने भट्टी जलाने के कारण पास के पेड पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते की मक्खियों ने 25 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक धारणी से 42 किलोमीटर दूरी पर स्थित तारुबांदा वनपरिक्षेत्र के कांद्रीबाबा देवस्थान के पास दर्शन के लिए आने की अनुमति हर मंगलवार तथा शनिवार को दी जाती है. वन्य प्राणियों को खुले में घूमते समय कोई रुकावट न होने के मकसद से चिखलदरा तहसील के कुंड गांव को 20 वर्ष पूर्व ही पुनर्वसित किया गया था. कांद्रीबाबा मंदिर में देवदर्शन के लिए मेलघाट की जनता की ओर से अनुरोध करने के बाद सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को मंदिर में दर्शनार्थ आने की अनुमति वनविभाग द्वारा दी गई. इसी के चलते यहां हर सप्ताह मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड रहती है. यहां आनेवाले कुछ भक्त दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद बना रहे थे. तभी पेड पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियों ने नागरिकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 25 श्रद्धालु घायल हो गए. हमले में घायले सुनील चिंचेकर, नीरज और विजय मालवीय की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. बता दे कि, 10 वर्ष पूर्व इसी मंदिर परिसर के एक पेड पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते की मक्खियों की हमले में एक युवक की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button