महाराष्ट्र
1 लीं से 12 वीं के पाठ्यक्रम में 25 फीसद कटौती
कोविड संक्रमण के मद्देनजर राज्य शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय

मुंबई/दि.23 – विगत मार्च-2020 से चहुंओर कोविड की संक्रामक महामारी का कहर जारी है. जिसकी वजह से विगत डेढ वर्ष से सभी स्कुल व कॉलेज पूरी तरह से बंद है. वहीं जारी शैक्षणिक सत्र में भी समय पर स्कुल व कॉलेज खोले नहीं जा सके है. ऐसे में सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र के दौरान तय समय में पूरा करना संभव नहीं होगा. इस बात के मद्देनजर राज्य के शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 1 ली से 12 वीं के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया गया है और इस निर्णय को राज्य सरकार द्वारा अपनी मान्यता प्रदान की गई है. इस आशय की जानकारी शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग के सहसचिव राजेंद्र पवार द्वारा दी गई है.