प्रदेश के जलाशयों में 25 फीसदी अधिक पानी
बारिश का असर, भंडारा के गोसीखुर्द मेें सिर्फ 25.05% जल
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/07/jalashy.jpg?x10455)
मुंबई./दि.23-राज्य में जुलाई महीने में हुई अच्छी बारिश के कारण जलाशयों में पिछले वर्ष के मुकाबले 24.86 फीसदी अधिक जलभंडार है. बड़े, मध्यम और छोटे मिलाकर कुल 3267 जलाशयों में 59.98 पतिशत जलसंचय है. पिछले साल केवल 35.12 फीसदी पानी उपलब्ध था. गत वर्ष की तुलना में जलाशयों में अभी 24..86 फीसदी ज्यादा पानी उपलब्ध है.
चंद्रपुर, नाशिक, पुणे सहित दूसरे जिलों के 9 जलाशय लबालब भरे हुए हैं. वहीं औरंगाबाद के जायकवाड़ी जलाशय में 80.03 प्रतिशत व भंडारा के गोसीखुर्द जलाशय में सिर्फ 25.06 प्रतिशत जलसंचय है. गुरुवार को राज्य के जलसंसाधन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. राज्य के जलसंग्रह क्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में अच्छी बारिश होने के चलते जलाशयों में भरपूर पानी उपलब्ध है. राज्य भड़ के जलाशयों में 32064.03 मिलियन क्यूबिक मीटर (10 लाख घनमीटर) पानी उपलब्ध है. जिसमें से 24459.78 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी इस्तेमाल करने योग्य है.
किस विभाग के जलाशय में कितना जलसंचय
विभाग इस वर्ष गत वर्ष
नागपुर 56.49 प्रतिशत 34.37 प्रतिशत
अमरावती 61.53 प्रतिशत 38.31 प्रतिशत
औरंगाबाद 53.79 प्रतिशत 30.74 प्रतिशत
नाशिक 56.56 प्रतिशत 23.07 प्रतिशत
कोंकण 83.82 प्रतिशत 56.56 प्रतिशत
पुणे 59.47 प्रतिशत 36.16 प्रतिशत
इन जलाशयों में शत-प्रतिशत जलसंचय
जिला जलाशय जलस्तर
नांदेड़ निम्न मनार 100%
पालघर कवडास 100%
चंद्रपुर असोलामेंढा 100%
गडचिरोली दिना 100%
नाशिक भाम जलाशय 100%
नाशिक वाघाड 100%
नाशिक ओझरखेड 100%
ठाणे बारवी 100%
पुणे खडकवासला 100%