महाराष्ट्र

कोरोना से दो सप्ताह में 25 पुलिस कर्मियों की गई जान

महाराष्ट्र में महामारी से अब तक हो चुकी 389 पुलिस कर्मियों की मौत

मुंबई/दि.२३ – राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सड़क पर उतरकर कानून व्यवस्था कायम रखने और लोगों से नियमों का पालन कराने में जुटे पुलिसकर्मी भी बड़े पैमाने पर कोरोना का शिकार हो रहे हैं. महाराष्ट्र में गत दो सप्ताह में 25 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बुधवार तक बढ़कर 389 तक पहुंच गई.
कोरोना संक्रमण की ताजा लहर में सबसे ज्यादा चार पुलिसकर्मियों ने उस्मानाबाद जिले में मृत्यु हुई है. इसके बाद परभणी और मुंबई में कोरोना से तीन-तीन पुलिस कर्मी, नाशिक जिले में दो पुलिस कर्मी, नई मुंबई, पुणे शहर, नागपुर शहर, नंदुरबार, बीड, नांदेड़, धुले, लातुर जिले और पुणे रेलवे पुलिस, महाराष्ट्र साइबर सेल के एक-एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button