लोणार समेत कई पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 250 करोड
10 जिलों में पर्यटन अधिकारी की होगी नियुक्ति
मुंबई/दि.१६ – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुलढाणा के लोणार सरोवर समेत महाबलेश्वर, एकवीरा देवस्थान, अष्टविनायक, कोंकण के समुद्री किनारे आदि पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 250 करोड रुपए निधि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को पर्यटन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. मंत्रालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और पर्यटन राज्यमंत्री आदिती तटकरे मौजूद थीं. उपमुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण दस जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में जिला पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति करने की भी मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि, जिला पर्यटन अधिकारी पायलट प्रोजेक्ट और ठेके पर नियुक्त के लिए एग्रो टूरिज्म क्षेत्र मेें काम करने वाले विशेषज्ञों पर विचार किया जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से दस जिले चिन्हित किए जाएंगे.